हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा हत्याकांड में पांच आरोपी पकड़े गए, जिसे छोडऩे आया उसी ने दी लोकेश

हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा हत्याकांड में पांच आरोपी पकड़े गए, जिसे छोडऩे आया उसी ने दी लोकेश

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। श्रीगंगानगर शहर के मिनी मायापुरी इलाके में पांच दिन पहले हुए हिस्ट्रशीटर कुलजीत राणा हत्याकांड के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसे श्रीगंगानगर पुलिस गिरफ्तार कर ला रही रहै। यह पांचवा आरोपी मृतक और आरोपी दोनों का कॉमन दोस्त था। इसी दोस्त को छोडऩे के लिए कुलजीत राणा पीजी के पास आया था। इसी ने आरोपियों को कुलजीत की लॉकेशन बताई थी। इसके बाद आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर कुलजीत पर हथियारों से वार शुरू कर दिए। इलाज के लिए ले ले जाने के दौरान कुलजीत की मौत हो गई थी।
सोमवार शाम एसपी ऑफिस में एसपी गौरव यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कुलजीत की आरोपियों से पुरानी रंजिश थी। घटना में नामजद आरोपी घटना के दिन अनूपगढ़ में मिले थे। वहीं इन लोगों ने कुलजीत राणा पर हमले की प्लानिंग बनाई। अनूपगढ़ से लौटते समय इन लोगों ने वारदात में उपयोग किए गए तलवार, सरिए, लाठियां आदि एकत्र किए।

दोस्त ने दी लॉकेशन
कुलजीत राणा अपने जिस दोस्त गौरव को छोडऩे पीजी गया था। असल में वह गौरव उर्फ गोरू मृतक कुलजीत और आरोपी दोनों का दोस्त था। आरोपियों ने हमले की प्लानिंग करते समय गौरव को अपने साथ मिलाया। उसे पूरी प्लानिंग समझाई। उसी ने पीजी में छोडऩे के दौरान आसपास मौजूद आरोपियों को कुलजीत की लॉकेशन दी। इसके बाद आरोपियों ने कुलजीत राणा पर हमला कर दिया। बाद में इलाज के लिए ले जाते समय कुलजीत राणा की मौत हो गई।

मृतक के भाई ने दर्ज करवाया था मामला
इस संबंध में मृतक के भाई ने मामला दर्ज करवाया था। मृतक के ताऊ के लड़के गांव 11 एचएच ढींगावाली जाटान निवासी गुरुराज्यवर्धन पुत्र रघुवीरसिंह की ओर से दर्ज मामले में गौरू, गुरजीत सरपंच, हमजोत, जश्न बराड़,आकाश,गौरी, बाबू भाट, सलीम व 10-12 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में चूनावढ़ थाना क्षेत्र के चक नौ ए छोटी के रहने वाले बबलू भाट उर्फ बबलू पुत्र पटवारी राम , सदर थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुरा के रहने वाले जश्नदीपसिंह उर्फ जश्न बराड़ पुत्र बलविंद्रसिंह, पुरानी आबादी के केदार चौक इलाके में मियों की ढाणी के रहने वाले सलीम उर्फ मलकीया खान पुत्र गुलाम अली और कासम अली उर्फ कालूखान पुत्र मनुखान को गिरफ्तार किया है। पांचवा आरोपी गौरव उर्फ गौरू है। जिसने आरोपियों को मृतक की लॉकेशन दी थी। वह वारदात के बाद जयपुर भाग गया था। उसे जयपुर ग्रामीण पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर श्रीगंगानगर पुलिस ला रही है।
पुलिस इन अरोपियों को पुरानी अबादी थाने लेकर आई। वहां से इन्हें पैदल एसपी ऑफिस लाया गया। एसपी यादव ने बताया कि आरोपियों को इस तरह एसपी ऑफिस लाने के पीछे उनका इरादा आमजन में विश्वास कायम करने का रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |