बीकानेर:तीन बाइक को आग लगाकर किया खाक, नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर:तीन बाइक को आग लगाकर किया खाक, नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर:तीन बाइक को आग लगाकर किया खाक, नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुचिलपुरा इलाके में 22 दिसंबर को तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में मगरासर हाउस के पास कुचिलपुरा निवासी अजीत सिंह राठौड़ ने कुचिलपुरा निवासी फारूख के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार, उसकी मोटरसाइकिल RJ 18 SD 3356 और RJ 07 SJ 7066 के साथ एक अन्य मोटरसाइकिल को भी जलाया गया, जिससे सभी वाहन पूरी तरह से राख हो गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |