Gold Silver

70 वी जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रांशु स्वामी ने जीता 17 वर्ष बालक का खिताब

70 वी जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रांशु स्वामी ने जीता 17 वर्ष बालक का खिताब

खुलासा न्यूज़। 70 वी जिला स्तरीय शंकर लाल हर्ष स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल बीकानेर में शुभारंभ हुआ।यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 21 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल बीकानेर में आयोजित हो रही है।आज के समारोह के मुख्य अतिथि भँवर सिंह कांधल उपाध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ ,समाहरोह की अध्यक्षता श्री सी.एम.चौधरी रिटायर चीफ इंजीनियर IGNP बीकानेर ने की।समारोह के विशिष्ट अतिथि विजय सिंह भाटी चीफ कंट्रोलर उ प रेलवे बीकानेर थे ।समारोह के प्रारम्भ में सभी अतिथियों द्वारा श्री शंकर लाल जी हर्ष की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।समाहरोह के अतिथियों का जिला संघ सचिव भवानी सिंह अविनाश सिंह राठौड़ बृजेश सिंह सोढा वीरम देव सिंह,भुवनेश सांखला,राजेश जांगिड़,राधेश्याम सोनी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के बाकी मैच कल खेले जाएंगे
आज के परिणाम इस प्रकार रहे-
17 वर्ष बालक सेमीफाइनल मुकाबले में प्रांशु स्वामी ने वेदान्त बंसल को 3-1 से तथा उदयवीर सिंह सोढा ने चन्द्रादित्य राठौर को 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया
फाइनल मुकाबले में प्रांशु स्वामी ने उदयवीर सिंह सोढा को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराकर 17 वर्ष बालक का खिताब जीता।
17 वर्ष बालिका के सेमीफाइनल मुकाबले में अंजलि ने कनिष्का को 3-0 से तथा यशु सांखला ने कृष्णा जोशी को 3-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया
17 वर्ष बालिका के फाइनल मुकाबले में अंजलि ने यशु सांखला को 3-1 से हराकर खिताब जीता।
19 वर्ष बालक मुकाबले में प्रियांश भाटी ने विनायक को ,वेदान्त बंसल ने कार्तिकेय तंवर को प्रांशु स्वामी ने चन्द्रादित्य को अरमान ने उदयवीर सिंह को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

19 वर्ष बालिका मुकाबले में अंजलि ने यशु सांखला को तथा कृष्णा ने कनिष्का को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

Join Whatsapp 26