विश्वास में लेकर साढ़े 10 लाख रुपए हड़पे, मुकदमा दर्ज

विश्वास में लेकर साढ़े 10 लाख रुपए हड़पे, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बड़े प्रोजेक्ट के काम के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में तिलक नगर निवासी राजेन्द्र सिंह ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में समीर अली, भगवान सिंह निवासी तिलक नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना जयपुर रोड़ की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित समीर अली नेक्सा एवर ग्रीन कंपनी धोलेरा गुजरात जो प्रधामंत्री द्वारा ग्रीन प्रोजेक्ट की योजना के तहत गुजरात के धोलेरा में दिल्ली में बड़ा प्रोजेक्ट बनाने का काम चल रहा है। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसे बड़े प्रोजेक्ट में काम के नाम पर उसे विश्वास में लिया। जिसके बाद आरोपित अलग-अलग समय में उससे कुल 10 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। परिवादी का कहना है कि अब पैसे वापस नहीं दे रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |