
26वीं कुम्हार समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, चांदी के सिक्के से हुआ टॉस





खुलासा न्यूज, बीकानेर। 26वीं कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष हरूराम गेदर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, तथा बीपीएचओ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया रहे।
क्रिकेट कमेटी के मीडिया प्रभारी महावीर जालप ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में खारी चारनान् सरपंच राजूराम माहर, पारिवारिक न्यायालय के न्यायधीश सतपाल वर्मा, आयुर्वेद वरिष्ठ डॉक्टर राजकुमार कुमावत, डा. बजरंग टाक, डॉक्टर अशोक सोखल, डॉक्टर निशांत वर्मा, डॉक्टर मनोज सन्वाल, डॉक्टर लीलाधर कुमावत, पप्पू लखेसर, गजनेर सरपंच जेठाराम गेदर, सिंधु ग्राम पंचायत सरपंच लालाराम खुडिया, उप प्रधान रेवन्त सन्वाल, हुस्गसर सरपंच शिवलाल भोभरिया, लालचंद गेदर, किशन सन्वाल, पंचायत समिति सदस्य किशोर सन्वाल, रामगोपाल गेदर पूर्व सरपंच खारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
हरिकिशन वॉरियर्स गंगापुर वर्सेज डेंजर क्लब खारी के बीच पहला उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमें हरिकिशन वॉरियर विजय रही और मैन ऑफ द मैच गणेश छापोला रहे। दूसरा मैच बीसीसी वर्ल्ड स्टार वर्सेस एलटीसी क्लब भिनासर के बीच खेला गया। जिसमें बीसीसी वल्र्ड स्टार ने विजय हासिल की और जयंत गेदर ने शतक लगाया और मैन ऑफ द मैच भी रहे।
इस मौके पर करणाराम गेदर, ओमप्रकाश गेदर ,गणपत गेदर ,जेठाराम जालप ,कन्हैयालाल गेदर, टी. सी. कुमावत, लक्ष्मण तलफियार प्रभुराम गेदर, सुंदरलाल पटवारी, हरीश जालप, दमाराम माहर, बाबूलाल सोखल , बस्तीराम मंगलाव ,डूंगरराम माहर, बाबूलाल रतिवाल ,राधेश्याम नोखवाल, श्री गोपाल नोखवाल, महेश बोरावड ,ताराचंद खुडिया , एलएन गेदर, देवकिशन गेदर खारी, राधेश्याम बोबरवाल, पुनम लखेसर,अर्जुन माहर, अर्जुन मंगलाव ,देबू तल्फियार, श्रवण गंगपारिया, किशनलाल गेदर भाणू, गणेश गेदर पिल्लू, मूलचंद बोरावड़ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन गणपत गेदर ने किया।


