
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की सदर व गोलूवाला थाना पुलिस ने एसपी अरशद अली के निर्देशन में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 देसी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों थानों में इस कार्रवाई को डीएसटी टीम के साथ मिलकर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। खास बात यह कि अवैध हथियारों सहित पकड़े गए पांचों युवकों में तीन पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव माणक थेड़ी के निवासी हैं। इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सदर पुलिस पुलिस के अनुसार अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाना के एएसआई गुरबचन सिंह, एएसआई जसकरण सिंह व हैड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। टीम ने गुरुवार रात को अबोहर मार्ग पर एमएमके नहर धोलीपाल के पास संदीप (20) पुत्र भोलाराम बाजीगर निवासी वार्ड 26, गली नम्बर 4, मक्खन सिंह की बाड़ी, टाउन को बिना लाइसेंसी अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में हैड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र के नेतृत्व में गठित टीम ने धोलीपाल में 20 एमजेडी रोड पर कार्रवाई करते हुए सुरेन्द्र उर्फ सेठी (19) पुत्र महावीर मेघवाल निवासी वार्ड 2, गांव माणक थेड़ी पीएस पीलीबंगा के कब्जे से अवैध देसी पिस्तौल बरामद कर सुरेन्द्र उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया। तीसरी कार्रवाई में एएसआई जसकरण सिंह के नेतृत्व में गुरुवार देर रात्रि को गश्त कर रही टीम ने देसी पिस्तौल बरामद कर सुरेन्द्र (24) पुत्र बलराम बावरी निवासी वार्ड 3, गांव माणक थेड़ी पीएस पीलीबंगा को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। उधर, गोलूवाला पुलिस थाना के एएसआई विजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार देर शाम को उम्मेवाला बस अड्डा रोही खारा चक (कान्हेवाला) में कार्रवाई करते हुए सुमित (21) पुत्र सुरेन्द्र नाई निवासी हरदयालपुरा को एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। गोलूवाला थाना के एएसआई सतीश कुमार ने गोलूवाला सिहागान में जेआरके नहर के उत्तरी पटड़ा पर गश्त के दौरान विक्रम (18) पुत्र रोहिताश बावरी निवासी वार्ड 2, गांव माणक थेड़ी पीएस पीलीबंगा को अवैध पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। इस संबंध में दोनों युवकों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।


