
छात्र संघ कोष की राशि से लगे सेनिटाइजर मशीन





बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल उपाध्याय ने कुलपति के नाम कुलसचिव को पत्र भेजा। जिसमें लिखा कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ कोष राशि द्वारा विश्वविद्यालय में बस ओर सेनिटाइजर मशीन लगाने की मांग की। उपाध्याय ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यकाल में छात्रसंघ से सम्बंधित कार्यक्रम किसी कारणवश नहीं हुए है, तो छात्र संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि छात्र संघ कोष राशि द्वारा विश्वविद्यालय में जो दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए आवागमन की समस्या है। उसको सुनिश्चित करने के लिए बस की व्यवस्था करवाई जाए और साथ ही पूरे विश्व मे व्याप्त इस कोरोना महामारी से बचाव हेतु दीर्घकालीन सोच के अनुरूप परिसर में सेनिटाइजर मशीन लगाई जाए ताकि परिसर में आने वाले हर विद्यार्थी ओर कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके और बचाव में सहभागिता भी हो सके।

