Gold Silver

चैम्पियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट… भारत कहां खेलेगा अपने मैच? आईसीसी ने किया साफ

चैम्पियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट… भारत कहां खेलेगा अपने मैच? आईसीसी ने किया साफ

मुंबई। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऐलान कर दिया है कि अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा। आईसीसी ने इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो टूर्नामेंट का यह खिताबी मुकाबला भी पाकिस्तान में नहीं होगा।

ICC ने अपना यह फैसला गुरुवार (19 दिसंबर) को सुनाया है. क्रिकेट काउंसिल ने यह भी साफ किया है कि 2024 से 2027 के बीच होने वाले कुछ बड़े ICC टूर्नामेंट मेजबानी किसे दी जाएगी। 2025 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होना है, जिसकी मेजबानी भारत को दे दी गई है। जबकि 2026 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से दी गई है। इसका कारण है कि पाकिस्तान ने भी भारत में आईसीसी टूर्नामेंट या बाकी कोई भी मैच खेलने से इनकार कर दिया है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी।

Join Whatsapp 26