
बीकानेर: दो अलग-अलग बाइक को मारी गेटवे और कार ने टक्कर, करवाया अस्पताल में भर्ती






बीकानेर: दो अलग-अलग बाइक को मारी गेटवे और कार ने टक्कर, करवाया अस्पताल में भर्ती
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस थाने के सामने बाइक की टक्कर सामने से आ रही गेटवे गाड़ी से हो गई। इसमें मोटरसाइकिल सवार सीकर निवासी मनोज बंसल (50) घायल हो गया। एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के अमीर खान कायमखानी ने बताया कि बाइक चालक सीकर की ओर से आ रहा था। अचानक गेटवे गाड़ी सामने से आई और बाइक चालक को टक्कर मार दी। उसे राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। दूसरी तरफ रीड़ी गांव के पास एक मोटरसाइकिल व कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक चालक रीड़ी निवासी रामचंद्र जाट घायल हो गया। उसका हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करवाया गया।


