Gold Silver

ये आठ आरपीएस बने आईपीएस, यूपीएससी की बोर्ड मीटिंग में लगी मुहर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 8 अधिकारियों का आईपीएस में प्रमोशन हो गया है। इन अधिकारियों के नामों पर यूपीएससी बोर्ड मीटिंग में मुहर लग गई है। संभावना है कि अगले सप्ताह तक सप्ताह केन्द्रीय गृह मंत्रालय से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा। इससे पहले दिल्ली में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें केंद्रीय मंत्रालय के अध‍िकार‍ियों के साथ सीएस सुधांश पंत, गृह व‍िभाग के एसीएस आंनद कुमार और डीजीपी यूआर साहू शाम‍िल हुए। 2023 में खाली हुए 8 पदों के लिए राज्य पुल‍िस सेवा से 24 सीनियर अधिकारियों के नाम भेजे गए थे।बोर्ड ने इनमें से 1997 बैच के अफसर केवलराम, लोकेश सोनवाल और गोर्धनलाल सौंकर‍िया, 1998 बैच के अफसर रतन स‍िंह, महावीर स‍िंह राणावत, प्‍यारेलाल शिवराण, सतवीर स‍िंह और सतनाम स‍िंह के नाम पर मुहर लगा दी है।

Join Whatsapp 26