
भजनलाल सरकार में इन विधायकों मे मिल सकता है मंत्री बनने का मौका





भजनलाल सरकार में इन विधायकों मे मिल सकता है मंत्री बनने का मौका
जयपुर । भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल एक साथ दिल्ली गए। ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार व प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई होगी।
परफॉर्मेंस, जातिय और क्षेत्रीय को आधार बना सकती है
सियासी जानकारों का मानना है कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार मंत्रियों और विधायकों के परफॉर्मेंस के आधार पर हो सकता है। वहीं, भाजपा जातिय और क्षेत्रीय समीकरण को भी आधार बनाकर मंत्री बना सकती है। ऐसे में अच्छा कार्य करने वाले मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है। जबकि संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर रास्ता भी दिखाया जा सकता है। इसके अलावा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले नए विधायक का भी नंबर लग सकता है।
इन विधायकों को नाम सबसे आगे
भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उपचुनाव से पहले से ही चर्चा चल रही थी। उपचुनाव में 7 विधानसभा सीटों में 5 सीटों पर जीतने पर वाले विधायकों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। खींवसर सीट पर बीजेपी को 16 साल बाद जीत दिलाने वाले रेवंतराम डागा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। उधर, झुंझुनूं से बीजेपी के विधायक राजेंद्र भांबू ने 21 साल जीत हासिल की है। ऐसे में राजेंद्र भांबू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। वहीं बीकानेर से भी एक और विधायक को मंत्री बनने का मौका मिलने का पूरा आसार है। पिछले काफी लंबे समय से विधायक मुख्यमंत्री के खास बनने की कोशिश कर रहे है आये दिन जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से मिलने की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर ये जताने की कोशिश कर रहे है कि वो मुख्यमंत्री के नजदीक है लेकिन ये तो आने वाले समय में मंत्रिमंडल के विस्तार के समय उनका नंबर आता है क्या।


