Gold Silver

खुशखबरी: अब बीकानेर में होंगे डे-नाइट क्रिकेट मैच, यह होगा पहला स्टेडियम जहां लगेगी फ्लड लाइटें

खुशखबरी: अब बीकानेर में होंगे डे-नाइट क्रिकेट मैच, यह होगा पहला स्टेडियम जहां लगेगी फ्लड लाइटें

बीकानेर। यात्रियों को एक से दूसरी जगह पहुंचने के लिए ट्रेनों की सुविधा देने वाला रेलवे बीकानेर शहर के खिलाड़ियों को दो बड़ी सौगात नए साल में देने जा रहा है। डीआरएम ऑफिस के पास रेलवे स्टेडियम में एलईडी फ्लड लाइटें लगवाने जा रहा है। इससे यहां पर क्रिकेट के डे-नाईट मैच कराए जा सकेंगे। वहीं दूसरी बड़ी सौगात लालगढ़ में फुटबॉल मैदान तैयार करवाने की दी है। यहां रेलवे स्टेडियम में फुटबॉल के खिलाड़ियों के लिए मैदान तैयार कराना शुरू भी कर दिया गया है। लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के पास बने मैदान को फुटबॉल ग्राउंड के रूप में तैयार किया जा रहा है। करीब 50 लाख की लागत से यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए है। रेलवे स्टेडियम में लाइट लग रही है। इससे डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिताएं हो सकेगी। संभवत: यह बीकानेर का पहला स्टेडियम होगा, जहां फ्लड लाइट लग रही है।

Join Whatsapp 26