
नशा मुक्ति अभियान अंकुश का हुआ आगाज हजारों बच्चों की उपस्थिति में अभियान की शुरआत की आई जी ओम प्रकाश ने डॉक्यूमेंट्री से दिया नशा मुक्ति का संदेश






नशा मुक्ति अभियान अंकुश का हुआ आगाज
हजारों बच्चों की उपस्थिति में अभियान की शुरआत की आई जी ओम प्रकाश ने
डॉक्यूमेंट्री से दिया नशा मुक्ति का संदेश
बीकानेर। बीकानेर पुलिस रेंज और नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत बुधवार को गंगा शहर स्थित सेठ तोलाराम बाफना स्कूल में हुई। समारोह के मुख्य अतिथि महा निरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान अभियान की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रो कुलपति डॉ हेमंत दाधीच औबाफना स्कूल ट्रस्ट के ट्रस्टी निमित्त बाफना उपस्थित थे।इस इस अवसर पर मुख्य अतिथि पासवान ने कहा कि नशे को समाज से दूर करने में विद्यार्थी वर्ग सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं वह नशे के विरुद्ध वातावरण बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर समाज में चेतना का विस्तार करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब का बदायित्व है कि हम इसके दुष्प्रभावों से सभी को अवगत करवावे विशिष्ट अतिथि दाधीच ने कहा कि नशा नाश का कारण है यह बात सभी वर्ग तक पहुंचाने के लिए ऐसे अभियान कारगर साबित होते हैं उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह स्वस्थ समाज के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह करें इससे पहले स्कूल के सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने स्वागत उद्बोधन में बच्चों को नशे नशे के दुष्प्रभाव को बताने के साथ-साथ खेल और शिक्षा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हमें दूसरों को इस बात के लिए सचेत करना है कि यह स्वास्थ्य के लिए कितना घातक है इससे पहले इससे पहले मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण करके अभियान का आगाज किया अतिथियों का स्वागत अभियान के संयोजक ज्योति प्रकाश रंग और अनिल जोशी ने गुलदस्ता और स्मृति चंद्र भेंट करके किया।इस अभियान के तहत 50,000 से अधिक विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री फिल्म बच्चों को दिखाई गई । जिसमें नशे से बचने के महत्वपूर्ण बांधों को शामिल किया गया है।
निमित बाफना ने बताया कि”विद्यार्थियों के साथ इस तरह का अभियान समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा। यह पहल युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने और स्वस्थ समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है।”इस अभियान को आम जन तक पहुंचाने के लिए मुख्य सहयोगी के रूप में नरसी ग्रुप आफ कंपनीज के निदेशक नरसी कुलरिया और बीकानेर क्रिएशन के निदेशक मनीष सोनी है। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष ने किया। आभार ज्योति प्रकाश रंगा ने ज्ञापित किया।
अभियान के संयोजक ज्योति प्रकाश रंग ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराना और उनकी ऊर्जा को समाजहित में उपयोग करना है। सह-संयोजक अनिल जोशी ने कहा कि यह अभियान न केवल बच्चों बल्कि उनके परिवार और समुदाय को भी प्रेरित करेगा।डॉ पी एस वोहरा ने स्कूल प्रबंधन की और से अतिथियों का सम्मान किया ।
नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन और बीकानेर पुलिस रेंज,नरसी ग्रुप आफ कंपनीज ,बीकानेर क्रिएशन के इस संयुक्त प्रयास से बीकानेर क्षेत्र में नशा मुक्त समाज की दिशा में बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद है।


