
बीकानेर की दृष्टि सहल ने आयुर्वेद चिकित्सा में किया टॉप





बीकानेर की दृष्टि सहल ने आयुर्वेद चिकित्सा में किया टॉप
बीकानेर। टांटिया यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स दृष्टि सहल ने आयुर्वेद चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में उपलब्धि हासिल की ्रहृ है। बीकानेर मयूर सहल और मिनाक्षी सहल की बेटी दृष्टि सहल ने फाइनल ईयर में 80त्न के साथ टॉप किया और शालाक्य तंत्र, कायचिकित्सा, शल्य तंत्र, पंचकर्म, अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी में विशिष्टता प्राप्त की है। दृष्टि सहल (बीएएमएस- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की उपलब्धि पर परिवारजनों व अन्य शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |