Gold Silver

ओवरब्रिज पर डंपर और कार में भिड़ंत, कार चालक बुरी तरह से घायल

ओवरब्रिज पर डंपर और कार में भिड़ंत, कार चालक बुरी तरह से घायल
बीकानेर। छत्तरगढ़- सत्तासर ओवरब्रिज पर देर रात को डंपर की चपेट में आने से एक कार चकनाचूर हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक का बीकानेर में इलाज जारी है। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा ने बताया कि कार चालक गौरव सिंह पुत्र अर्जुनसिंह भाटी निवासी छतरगढ़ निजी काम से बीकानेर से छतरगढ़ आ रहे थे। इस दौरान सत्तासर ओवरब्रिज पर छतरगढ़ की ओर से ईंटों का भरा डंपर तेज गति से आया और कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक गौरव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने चालक को कार से बाहर निकाल कर छतरगढ़ थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को बीकानेर भेजा। घायल का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। इस संबंध में घायल के भाई विक्रम सिंह ने डंपर चालक खिलाफ तेज गति व लापरवाही चलाकर कार को टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई व डंपर का टायर फट गया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।

Join Whatsapp 26