Gold Silver

बुजुर्ग की जेब से 70 हजार रुपए चोरी, बस में चढ़ते समय अज्ञात चोर ने दिया वारदात को अंजाम

बुजुर्ग की जेब से 70 हजार रुपए चोरी, बस में चढ़ते समय अज्ञात चोर ने दिया वारदात को अंजाम

खुलासा न्यूज़। चूरू शहर के नया बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग की जेब से 70 हजार रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब बुजुर्ग बस में चढ़ रहे थे। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। तारानगर तहसील के गांव मोरथल निवासी गिरधारीलाल (67) ने बताया कि वह अपने गांव से 70 हजार रुपए लेकर चूरू पहुंचे थे। यह रकम उन्हें रामदेवरा स्थित ससुराल में किसी को देनी थी। नया बस स्टैंड पर बस में चढ़ते समय अज्ञात चोर ने उनकी जेब से 70 हजार रुपए पार कर दिए। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने अभय कमांड सेंटर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।

Join Whatsapp 26