कोरोना संक्रमण के 123 नए मामले सामने आए, प्रदेश में संक्रमितो की संख्या 3009 

कोरोना संक्रमण के 123 नए मामले सामने आए, प्रदेश में संक्रमितो की संख्या 3009 

 जयपुर। कोरोना संक्रमण के सोमवार सुबह 123 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमितो की संख्या 3009 हो गई।सबसे ज्यादा जोधपुर में 73,चितौढ़ 19,जयपुर 12,पाली 11 व कोटा में तीन,राजसंमद में दो उदयपुर,अलवर व बीकानेर एक एक मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देश में आज से लॉकडाउन 3 की शुरुआत हो रही है। लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू होगा और 17 मई तक चलेगा। राजस्थान में आज से महामारी अध्यादेश लागू हुआ। नियमों का उल्लंघन करने और 10 हजार का जुर्माना और 2 साल तक की सजा का प्रावधान है। जिला कलेक्टर को इस कानून में कई पावर मिली है।  लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू होगा। ग्रीन जोन वाले 7 जिलों में व्यापारिक गतिविधि आज से शुरू होगी । रेड जोन में नोडल अधिकारी आज पहुंचेंगे। राजस्थान में कोराना संक्रमण से रविवार को 3 लोगों की मौत हो गई,वहीं 71 पॉजिटिव केस मिले हैं।

ओरेंज जोन में शामिल जिलों के लिए अलग से रणनीति

राज्य सरकार ने रेड और ओरेंज जोन में शामिल जिलों के लिए अलग से रणनीति बनाई है ।इसके तहत रेड जोन में शामिल जिलों को दो सप्ताह में ओरेंज व ओरेंज जोन के जिलों को ग्रीन जोन में करने का लक्ष्य रखा गया है । प्रदेश में चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया किया ओरेंज जोन में स्क्रीनिंग की जा रही है । यह स्क्रीनिंग लगातार जारी रहेगी । वहीं रेड जोन में घर-घर सर्वे के साथ ही ग्रुप सैंपलिंग की जा रही है । उन्होंने दावा किया कि सैंपलिंग और पॉजिटिव से नेगेटिव होने के मामले में राजस्थान अन्य राज्यों के बजाय बेहतर स्थिति में है । शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आनलाइन टेली-कंसल्टेंसी सेवा उपलब्ध होगी । इसकी शुरूआत सोमवार सुबह 11 बजे से होगी । सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोई भी व्यक्ति 30 डॉक्टरों के माध्यम से सामान्य बीमारियों के लिए टेली कंसलटेंसी सुविधा का उपयोग कर सकेंगा ।

बढ़ती संख्या से सरकार चिंतित 

जयपुर सहित प्रदेश के 6 जिलों में सक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या से सरकार चिंतित है । इनमें से जयपुर,जोधपुर व अजमेर जिले में मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है । जयपुर के अलावा,जोधपुर,टोंक,अजमेर,कोटा,भरतपुर एवं नागौर में आईएएस अधिकारियों को नोड़ल अधिकारी के रूप में लगाया गया है । इनमें साथ पुलिस व मेडिकल अधिकारियों को भी लगाया गया है । ये कोराना उपचार को लेकर संचालित होने वाली गतिविधियों पर निगरानी रखने के साथ ही जरूरत के अनुसार निर्णय लेंगे ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |