
आँखों में मिर्ची पाउडर डालकर की तोड़फोड़ और छीन कर ले गए रूपए





आँखों में मिर्ची पाउडर डालकर की तोड़फोड़ और छीन कर ले गए रूपए
खुलासा न्यूज़। सदर थाना क्षेत्र के दीनदयाल सर्किल स्थित अम्बेड़कर भवन के पास 15 दिसम्बर की रात एक ठेले वाले के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। जितेन्द्र सिंह नामक ठेले वाले ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया कि 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने उसके ठेले से सामान फेंक दिया और उसके साथ छीनाझपटी की।
जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इन आरोपितों ने उसकी आँखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया और फिर उसके गले से 1400-1500 रूपए छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |