
शहर के इस इलाके में पुलिस ने जुआरियों पर मारा छापा, इतने जुआरियों को धरदबोचा






शहर के इस इलाके में पुलिस ने जुआरियों पर मारा छापा, इतने जुआरियों को धरदबोचा
बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने गोपेश्वर बस्ती में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर दावं लगा रहे जुआरियों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी व नकदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत कार्रवाई की गई है।गंगाशहर पुलिस के अनुसार देररात को गोपेश्वर बस्ती में मोदी भवन के पास एएसआई ताराचंद व उनकी टीम ने जुआ खेलने की सूचना पर दबिश दी। पुलिस ने यहां से किशनलाल अग्रवाल, फायद छींपा, महबूब अली व गौरीशंकर अग्रवाल को ताश के पत्तों पर दावं लगाते पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 21 हजार 400 रुपए भी बरामद किए गए


