घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की तरफ बढ़ी ‘पुष्पा 2’, दूसरे रविवार कमाए इतने नोट

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की तरफ बढ़ी ‘पुष्पा 2’, दूसरे रविवार कमाए इतने नोट

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की तरफ बढ़ी ‘पुष्पा 2’, दूसरे रविवार कमाए इतने नोट

खुलासा न्यूज़। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का जादू दर्शकों पर कायम है। फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। 11 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों में फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।

दूसरे रविवार का कलेक्शन

फिल्म ने दूसरे रविवार को जबरदस्त उछाल के साथ 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इससे पहले शनिवार को फिल्म ने 63.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस उछाल के बाद ‘पुष्पा 2’ का कुल कलेक्शन 900.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

अब तक का कलेक्शन

दिन कमाई (करोड़ रुपये)
पहला दिन (पेड प्रीव्यू सहित) 175.1
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठा दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
10वां दिन 62.3
11वां दिन 75
कुल कमाई 900.5 करोड़

‘पुष्पा 2’ ने बनाए नए रिकॉर्ड

दूसरे रविवार की कमाई के साथ ‘पुष्पा 2’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ‘पुष्पा 2’ ने स्त्री 2, गदर 2, बाहुबली 2, जवान, और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का दूसरे रविवार का कलेक्शन भी तोड़ दिया।

फिल्म का प्रदर्शन इस बात की गवाही देता है कि ‘पुष्पा 2’ जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |