
वॉलीबॉल में बीकानेर के खिलाडिय़ों ने जीते सिल्वर मेडल






बीकानेर। 68वींं राष्ट्रीय विद्यालय 14 वर्ष छात्र-छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता वाराणसी उत्तरप्रदेश में आयोजित हुई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे राजस्थान टीम ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया राजस्थान टीम में सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर के दो खिलाडिय़ों सुनील और सहीराम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम के लिए सिल्वर मेडल जीताने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के खिलाडिय़ो के राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे सिल्वर मेडल जीतने पर शाला के प्रधानाचार्य उपनिदेशक दुलीचन्द शर्मा छात्रावास अधीक्षक मोहनलाल जीनगर उप प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत ने खिलाडिय़ों व टीम प्रशिक्षक विजय कुमार ठोलिया व वीरेंद्र सिंह को बधाई देते हुए प्रसन्नता प्रकट की है।


