Gold Silver

सूने मकान में घुसा चोर, चांदी का सामान व नकदी को छोड़ सोने के कड़े ले गया, दिल्ली गया था पूरा परिवार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। नोखा के व्यस्ततम क्षेत्र महावीर चौक स्थित एक बंद मकान में चोरी की वारदात हुई है। जहां अज्ञात चोर ने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में सुनील भूरा ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार सुनील भूरा अपने मकान को बंद कर परिवार सहित दिल्ली गया था। पीछे अज्ञात चोर उसके मकान में घुसा और कमरे में रखी आलमारी खोलकर सोने के कड़े चोरी कर ले गया। खास बात यह है कि चोर इसी आलमारी में पड़े चांदी को आभूषण व नकदी नहीं ले गया, केवल सोने के कड़े चोरी कर ले गया। सुनील भूरा जब दिल्ली से वापिस लौटा तो घटना का पता चला। इस संबंध में सुनील ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26