
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट-ट्रेविस हेड की लगातार दूसरे मैच में सेंचुरी,कंगारू टीम का स्कोर 250 पार






भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट-ट्रेविस हेड की लगातार दूसरे मैच में सेंचुरी,कंगारू टीम का स्कोर 250 पार
खुलासा न्यूज़। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मुकाबले का दूसरा दिन है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड नाबाद हैं। दोनों 150 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर चुके हैं। ट्रैविस हेड ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जमाया है। स्टीव स्मिथ भी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।
मार्नस लाबुशेन (12 रन) को नीतीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। नीतीश ने लाबुशेन को लगातार दूसरे मैच में आउट किया है। जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी (9 रन) और उस्मान ख्वाजा (21 रन) को पवेलियन भेजा।
सुबह ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। पहले दिन बारिश के चलते 90 में से 13.2 ओवर ही डाले जा सके थे। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
लाइव अपडेट्स
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 पार
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 72वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्मिथ ने चौका जमाकर टीम को 250 पार पहुंचाया। यह ओवर नीतीश रेड्डी डाल रहे थे।
रोहित से हेड का कैच ड्रॉप हुआ
कप्तान रोहित शर्मा से ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप हो गया है। 72वां ओवर डाल रहे नीतीश रेड्डी की तीसरी बॉल पर रोहित के पास स्लिप पर कैच करने का मौका था, लेकिन वे कैच नहीं ले सके।


