Gold Silver

आयुर्वेद विभाग में कंपाउंडर-नर्स के 740 पदों पर वैकेंसी, इस तारीखक से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के आयुर्वेद निदेशालय ने 740 पदों पर कंपाउंडर, जूनियर नर्स की वैकेंसी निकाली है। आवेदन का प्रोसेस 16 दिसंबर से ऑनलाइन होगा। अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। निदेशालय ने 740 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 645 पद, टीएसपी क्षेत्र में 90 व सहरिया क्षेत्र के लिए 5 पद रिजर्व किए हैं। आयुर्वेद निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की वेबसाइट https;//nursing.rauonline.in पर 16 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। सभी जानकारी निदेशालय ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

परीक्षा शुल्क

सामान्य कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपए, आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए

शैक्षणिक योग्यताएं

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग), साथ में इर्न्टनशिप, आवेदन की अंतिम दिनांक तक प्राप्त करना अनिवार्य है।
साथ ही राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद अधिनियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार अंतिम दिनांक तक रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है।

ये भी जरूरी

दस्तावेज सत्यापन के समय आवेदन करने की अन्तिम दिनांक 15 जनवरी 2025 तक शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा अपात्र माना जाएगा। अभ्यर्थी को आवेदन करने की अंतिम दिनांक तक इन्टर्नशिप ट्रेनिंग भी पूर्ण कर लेनी आवश्यक है।

पे मैट्रिक्स

पे मैट्रिक्स लेवल L-10 ( राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा)
आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए

1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष, किन्तु कार्मिक (क-2) विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ.7 (2) डीओपी / ए-1/84 पार्ट दिनांक 12.06.2023 के अनुसार जो व्यक्ति 31.12.2020 को आयु सीमा के भीतर था उसे 31.12.2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा।

Join Whatsapp 26