बीकानेर में बढ़ेगी हिस्ट्रीशीटरों की जमात, अपराधियों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट

बीकानेर में बढ़ेगी हिस्ट्रीशीटरों की जमात, अपराधियों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट

बीकानेर में बढ़ेगी हिस्ट्रीशीटरों की जमात, अपराधियों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट
बीकानेर । अपराधियों की लगाम कसने में जुटी पुलिस अब उन आदतन अपराधियों की कुण्डली तैयार करने में जुटी है जो लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जल्द ही नये अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी है,इनमें वो अपराधी भी शामिल किये जायेगें जो ड्रग्स और आम्र्स सप्लाई में लिप्त रहे है। दरअसल, जिले में आदतन अपराधियों के कारण शांति में खलल पड़ रहा है। हत्या, फायरिंग, लूट,डकैती, जानेलवा हमला, मादक पदार्थ, हथियार तस्करी एवं फिरौती के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बदमाशों के आए दिन वारदात करने से आमजन के साथ-साथ पुलिस महकमा भी परेशान है। अब पुलिस बदमाशों के नकेल डालने के काम में तेजी लाई है। उभरते बदमाश, जिन पर पांच या पांच से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है और वे अपराध जगत में सर्वाधिक सक्रिय हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जायेगी। इस मामले को एसपी बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर का कहना है कि बदमाशों पर नकेल डालना जरूरी है। इसी के चलते जिले में आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने और राउड़ीशीट तैयार करने के आदेश जारी किए गए हैं। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय होना जरूरी है। पुलिस की प्राथमिकता में अपराध को खत्म करना है। बदमाशों को सबक सिखाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |