Gold Silver

जाते-जाते भी अच्छा काम नहीं कर सकी महापौर, सिर्फ-सिर्फ वाहावाही लूटने का प्रयास, देखे वीडियो

जाते-जाते भी अच्छा काम नहीं कर सकी महापौर, सिर्फ-सिर्फ वाहावाही लूटने का प्रयास, देखे वीडियो

खुलासा खास खबर बीकानेर। बीकानेर नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो गया। बीते पांच सालों की बात करें तो शहर के विकास की गति मानों धीमी हो गई हो। सड़के जगह-जगह से टूटी है तो टूटी ही रही। जगह-जगह गंदगी मिली। सीवरेज लाइन जाम ही रही। स्वच्छता सर्वेक्षण में सुधार की बजाय रैंक बढ़ती ही गई। कुल मिलाकर पांच सालों में काम हुए ही नहीं। महापौर के कार्यकाल के अंतिम दिन एक काम जरूर हुआ, जो था पिंक बस के उद्घाटन का। लेकिन बस उसमें भी वाहावाही लूटने का ही काम किया। इसका उदाहरण नगर निगम में खड़ी चारों पिंक बसों को देखकर लगाया जा सकता है। सवाल तो यही उठता है की क्या पांच सालों में पिंक बसों को खड़ा कहा करना है। इसकी जगह ही चिन्हित नहीं हो पाई। मजे की बात तो यह है की इसके लिए निगम ने 83.24 लाख रुपए खर्च कर दिए। यानि एक बस के 20.81 लाख रुपए। क्या इतने में जगहों को चिन्हित कर शौचालय तैयार नहीं हो सकते है। जानकारों की माने तो इतने रुपए में चार नहीं बल्कि आठ शौचालय तैयार हो सकते थे। लेकिन महापौर ने इस तरफ कभी ध्यान दिया ही नहीं। शहर के केईएम रोड और तोलियासर भैरूंजी की गली मुख्य बाजार है। यहां शौचालय निर्माण की मांग भी की जाती रही उसके बावजूद भी नहीं बना। जबकि यहां सबसे ज्यादा महिलाऐं खरीदारी करने के लिए आती है। गौरतलब है कि पिंक बस प्रोजेक्ट निवर्तमान महापौर का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो कार्यकाल की शुरुआत में ही घोषित था। उसे पूरा होने में पूरे पांच साल लगे, वह भी कार्यकाल के अंतिम दिन।

बस की निकली हवा …
निगम परिसर में चार पिंक बसें खड़ी हैं। निर्माण अनुभाग की ओर खड़ी दो बसों में से एक बस के एक टायर की हवा निकल चुकी है। दूसरी बस के भी एक टायर में हवा कम होनी प्रारंभ हो गई है। वहीं निगम कार्यालय पहुंच रहे आमजन में भी इन बसों के यहां खड़ी रहने को लेकर चर्चा चल रही हैं। इनको बस नुमा आकार में तैयार करवा कर नया रूप दिया गया है। बाहर से यह चल शौचालय बस नुमा दिखता है, लेकिन असलियत में यह बस है नहीं। इसमें इंजन, गियर, डिंफ्रेशियल आदि नहीं है। यह स्वयं चल नहीं सकती है। इनको किसी दूसरे वाहन की मदद से टोचन कर एक से दूसरे स्थान पर लाना-ले जाना होगा।

नगर निगम में खड़ी पिंक बस।
नगर निगम में खड़ी पिंक बस।

आखिर कहां करेंगे खड़ा
इन बसों के आने के बाद भी समस्याएं तस की तस ही रहने वाली है। इसका मुख्य कारण यह है की आखिर इन बसों को कहां खड़ा किया जाएगा। क्योंकि तोलियासर भेरुजी गली संकरी है, वहां खड़ा करना मुश्किल है। केईएम रोड पर भी ऐसी कोई जगह नजर आती नहीं जहां इनको खड़ा किया जाएगा। ऐसे में इनको निगम से हटाकर भंडार में खड़ा न कर दिया जाए।

देखे वीडियो

Join Whatsapp 26