असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर निकली वैकेंसी, 30 सब्जेक्ट्स में होगी भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर निकली वैकेंसी, 30 सब्जेक्ट्स में होगी भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर वैकेंसी निकाली है। अभ्यर्थी 12 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 है। यह वैकेंसी राजस्थान कॉलेज शिक्षा में 30 अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए हैं। हर सब्जेक्ट के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा। 1 जुलाई 2025 तक कैंडिडेट की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।

पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।

लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |