
कांस्टेबल कुलदीप की सजगता व सतत निगरानी से ट्रेस किये सात गुमशुदा मोबाइल, मालिकों को लौटाए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हदां पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल कुलदीप की सजगता व सतत निगरानी से सात गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस किये गये है। आईजी ओमप्रकाश पासवान तथा एसपी कावेन्द्र सिंह सागर तथा पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिह सांधु के निर्देशन में तथा कोलाायत सीओ संग्राम सिंह के सुपर विजन में हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में कांस्टेबल कुलदीप ने ceir पोर्टल के जरिये गुमशुदा मोबाईल को ट्रेस कर प्रार्थी सरोज कंवर को सुपुर्द किया गया। कास्टेबल कुलदीप ने सजगता व सतत निगरानी रखते हुए थाना स्तर पर प्राप्त कुल सात गुमशुदा मोबाईल रिपोर्ट में से छह को ट्रेस कर प्रार्थियों को सुपुर्द कर दिया गया है। एक मोबाईल ट्रेस करना शेष है।


