Gold Silver

खाजूवाला बार एसोसिएशन अध्यक्ष का चुनाव हुआ टाई, बराबर रहे अधिवक्ता ने दिखाया बड़पन, धारणियां बने अध्यक्ष

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला बार एसोसिएशन अध्यक्ष के लिए शुक्रवार को दिनभर मतदान हुआ, लेकिन मतगणना के बाद चुनाव इस मोड पर आ ठहरा कि किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इस स्थिति में क्या किया जाए। दरअसल चुनाव टाई हो गया यानि जीताऊ दो प्रत्याशियों को बराबर 53-53 वोट मिले। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट सलीम खान व एडवोकेट सुभाषा धारणियां के बीच कड़ी टक्कर देखने मिली। दोनों प्रत्याशियों को 53-53 वोट मिले। ऐसे में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव टाई यानि बराबर हो गया। ऐसे कुछ अधिवक्ताओं ने कहा कि टॉस करवा लिया जाए, जिसके पक्ष में सिक्का पड़ेगा वह अध्यक्ष पद हेतु विजय माना जाएगा, लेकिन एडवोकेट सलीम खान ने बड़पन दिखाते हुए इस प्रक्रिया से इनकार करते हुए साथी अधिवक्ता सुभाष धारणियां के अध्यक्ष नाम पर सहमति जताई। इस तरह धारणियां खाजूवाल बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने। वहीं, एडवोकेट सुंदर गोदारा उपाध्यक्ष, अरूणा गुलगुलिया सचिव पद पर विजयी हुई। पूरा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी जयवीर सिंह ने सभी प्रत्याशियों की बधाई दी।

Join Whatsapp 26