नकबजनी की वारदात में एक और आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन की बरामद

नकबजनी की वारदात में एक और आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन की बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नशहर पुलिस ने नकबजनी की वारदात में एक और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से सोने की चेन को बरामद किया है। आरोपियों ने मुरलीधर कॉलोनी में मकान का ताला तोड़ नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में एक आरोपी को पुलिस द्वारा पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 04 नवंबर 2024 को परिवादी ने दर्ज करवाया कि 04 नवंबर 2024 को समय 01.00 एएम को घर का ताला तोड़ 2 व्यक्ति घर में घुसे व घर में रखे 40 ग्राम सोने की चैन व एक लाख नगदी चुरा कर ले गए। जिसका सबूत पास के रहने वाले मोटू महाराज कि सीसीटीवी में मिला है। परिवादी ने बताया कि वह दिवाली के लिए घर गया हुआ था। जब सुबह इसकी जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान रणवीर सिंह हैड कानि को सौंपा।

पुलिस ने पूर्व में हुई चोरी/नकबजनी की गम्भीरता देखते हुए रणवीर सिंह हैड कानि के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। हैड कानि ने मकान मुस्तगीस मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर से मकान का ताला तोड़ की गई नकबजनी की वारदात में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व मुखबीर मामुर कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नकबजनी की वारदात को ट्रेस कर आरोपियों की पहचान कर पूर्व में आरोपी प्रदीप पुत्र हेतराम जाति विश्नोई उम्र 18 साल निवासी जम्भेश्वर नगर बीकानेर को दस्तयाब किया गया और आरोपी से 3000 हजार रूपये नगदी बरामद की गई। उसके बाद प्रकरण में दुसरे आरोपी को ट्रेस कर आरोपी से पुछताछ की गई तो आरोपी ने नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी कैलाश पुत्र श्रवणराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास जम्भेश्वर नगर बीकानेर को गिरफतार कर आरोपी से परिवादी के मकान का ताला तोड चुराई गयी एक सोने की चैन बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |