शहर के इस थाने ने हाईकोर्ट व एसपी के आदेशों की अवहेलना करने का मामला आया सामने

शहर के इस थाने ने हाईकोर्ट व एसपी के आदेशों की अवहेलना करने का मामला आया सामने

 

शहर के इस थाने ने हाईकोर्ट व एसपी के आदेशों की अवहेलना करने का मामला आया सामने
बीकानेर। एक मामले में जोधपुर हाईकोर्ट व पुलिस अधीक्षक के आदेशों की पुलिस द्वारा अवहेलना करने का मामला सामने आया है। मामला बीछवाल पुलिस थाने से जुड़ा है। अंत्योदय नगर निवासी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि उसके द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश की पालना में पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर रिप्रेजेटेशन/परिवाद फोटोग्राफस की पत्रावली प्रस्तुत की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना बीछवाल को प्रकरण संख्या 125/2021 में यह आदेश जारी किया कि परिवादी के रिप्रेजेंटेशन के संबंध में कोर्ट को सूचित करते हुए आदेश प्राप्त करें व विधिनुसार कार्रवाई करें। नंदकिशोर का कहना है कि कोर्ट व पुलिस अधीक्षक के आदेश बावजूद बीछवाल पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही, फाइल कोर्ट तक नहीं पहुंचाई जा रही। नंदकिशोर ने बताया कि आदेश को आज लंबा समय बीत गया, परंतु पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही। उन्होंने बताया कि रिपे्रजेंटेशन फाइल को कोर्ट में पेश करने की मांग को लेकर अनेक बार थाने के चक्कर काट चुके है, लेकिन न संतोषजनक जवाब मिलता और नहीं आगे कार्रवाई की जा रही। पुलिस के इस रवैये से वह परेशान हो गए है। उन्होंने कहा कि एसपी के आदेश के बाद जब पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो उन्होंने तीन-चार बार एसपी से मुलाकात कर ली और प्रकरण में कार्रवाई हेतु आग्रह किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस द्वारा अटकाई गई फाइल के कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी, लेकिन उस पर आज तक सुनवाई नहीं हुई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |