
नहर में लडक़ी गिरने के मामले में पिता ने बताया नाबालिग, शाला रिकॉर्ड में बालिग निकली लडक़ी, पुलिस ने जांच की दिशा बदली





नहर में लडक़ी गिरने के मामले में पिता ने बताया नाबालिग, शाला रिकॉर्ड में बालिग निकली लडक़ी, पुलिस ने जांच की दिशा बदली
खुलासा न्यूज़। IGNP नहर में लड़की के गिरने की घटना में बड़ा मोड़ सामने आया है। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी (SHO) भजनलाल लावा ने बयान दिया है कि प्रारंभिक जांच में जिस लड़की को नाबालिग माना जा रहा था, वह दरअसल बालिग निकली। विद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार, लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक पाई गई है। SHO ने बताया कि पुलिस अब इस मामले की जांच नए एंगल से कर रही है। घटना 7 दिन पहले IGNP नहर की RD575 के करीब की बताई जा रही है, जहां लड़की के गिरने की खबर आई थी। मामले में लड़की के पिता ने एक युवक के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है। खाजूवाला सीओ अमरजसिंह चौहान ने जानकारी दी कि SDRF और पुलिस की टीम लगातार नहर में सर्च ऑपरेशन कर रही है। अब तक 15 किलोमीटर तक के क्षेत्र में खोजबीन की गई है, लेकिन लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि लड़की के बालिग पाए जाने के बाद मामले की दिशा बदल गई है और अन्य संभावित पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस और SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। मामले के जल्द सुलझने की उम्मीद की जा रही है।

