राजस्थान में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती: संविदा पर नियुक्ति, रिव्यू के बाद स्थायी नौकरी

राजस्थान में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती: संविदा पर नियुक्ति, रिव्यू के बाद स्थायी नौकरी

राजस्थान में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती: संविदा पर नियुक्ति, रिव्यू के बाद स्थायी नौकरी

बीकानेर।राजस्थान सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा करते हुए 30,000 सफाईकर्मियों की भर्ती की योजना बनाई है। यह प्रक्रिया नए पैटर्न पर आधारित होगी, जिसमें शुरुआत में कर्मचारियों को संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। यदि उनका काम संतोषजनक पाया गया, तो उन्हें स्थायी नौकरी का अवसर दिया जाएगा।

संविदा के आधार पर भर्ती
राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने गुरुवार को पाली में इस नई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों की संविदा पर भर्ती दो साल के लिए होगी। हर तीन महीने उनके कार्य प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। यदि किसी कर्मचारी के काम में लापरवाही पाई जाती है, तो उसे नौकरी से हटा दिया जाएगा और रिजर्व लिस्ट में शामिल उम्मीदवार को मौका दिया जाएगा।

2025 तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
सरकार ने 2025 तक 30,000 सफाईकर्मियों की भर्ती का लक्ष्य रखा है। इस नई प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। दो साल की संविदा अवधि पूरी करने के बाद, कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति दी जाएगी, बशर्ते उनके काम में ईमानदारी और समर्पण हो।

पाली में रोजगार महोत्सव के दौरान हुई घोषणा
राजस्थान सरकार के एक साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने यह घोषणा की। पाली स्थित राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में आयोजित इस युवा और रोजगार महोत्सव में नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |