अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। छत्तरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में छतरगढ थानाधिकारी द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई हेतु थाना पर टीम गठित की गयी। गुरुवार को को मुखबीर खास से मिली इत्तला के बाद पुलिस टीम द्वारा सडक आम सत्तासर से बीकानेर माताजी मंदिर मोतिगढ के पास आरोपी तालिमान खान पुत्र मुराद खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी भैरुखिरा पुलिस थाना जामसर हाल पाणी स्टेंिड के पास भुटटों का बास पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के पास एक अवैध पिस्टाल मय 02 जिंदा कारतूस बरामद कर किया। साथ ही आरोपी तालिमान खान को आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |