2025 में संविदा पर होगी 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती, हर तीसरे महीने काम-काज की होगी समीक्षा- मंत्री झाबरसिंह खर्रा

2025 में संविदा पर होगी 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती, हर तीसरे महीने काम-काज की होगी समीक्षा- मंत्री झाबरसिंह खर्रा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में अगले साल 2025 में संविदा पर 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की जाएगी। उनके काम-काज की हर तीसरे महीने समीक्षा होगी। जो पूरी शिद्दत के साथ सफाई का काम करेगा, उसे आगे रोजगार का अवसर देंगे, वरना उन्हें घर भेजकर रिजर्व लिस्ट में से दूसरों को मौका देंगे। यह बात गुरुवार को पाली के बांगड़ कॉलेज में यूडीएच मंत्री और पाली जिले के प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कही। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वाल्मीकि समाज के संगठनों की मांग थी कि सफाईकर्मियों की भर्ती में कुछ छूट दी जाए, लेकिन वो तब ही संभव है, जब हम नई विज्ञप्ति जारी करें। रिर्जेवेशन के आधार पर जिन सफाई कर्मियों की नियुक्तियां हुई, उनमें जो भर्ती हुए, वो सफाई के काम की बजाए दूसरे कार्यों में पदस्थापित करवाते है। इस शिकायत को दूर करने के लिए सफाईकर्मी भर्ती को निरस्त कर वर्ष 2025 में 30 हजार सफाई कमिर्यों की संविदा से भर्ती की जाएगी। इसमें कुछ प्रावधान होंगे। इसके तहत शुरुआत में दो साल सफाईकर्मी को स्थाई नहीं किया जाएगा। हर तीसरे महीने उनके काम की समीक्षा होगी। दो साल तक वह सफाई का कार्य ईमानदरी से करेगा तो ही उसे स्थाई करेंगे, अन्यथा उसे घर भेज देंगे। और रिजर्व में रहने वाले को मौका देंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |