
इंस्टाग्राम चलाने में आई दिक्कत, 1,00,000 शिकायतें हुई रिपोर्ट





इंस्टाग्राम चलाने में आई दिक्कत, 1,00,000 शिकायतें हुई रिपोर्ट
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर देर रात कुछ समस्याएं आईं। इस वजह से लोगों को इसकी सेवाओं के इस्तेमाल में दिक्कतें उठानी पड़ीं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, बुधवार को हजारों उपयोगकर्ताओं को प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ देर बाद ही इंस्टाग्राम की ओर से बताया गया कि इसकी सेवाएं फिर से चालू कर दी गईं।
आउटेज रात 11 बजे के बाइ सबसे ज्यादा देखा गया। उस वक्त फेसबुक पर सबसे ज्यादा 1,00,000 और इंस्टाग्राम पर लगभग 70,000 शिकायतें रिपोर्ट की गईं। सुबह चार बजे दोनों एप के लिए रिपोर्ट की संख्या घटकर 1,000 के करीब पहुंच गईं। डाउनडिटेक्टर के आंकड़े उपयोगकर्ता की ओर से सब्मिट की गई रिपोर्ट पर आधारित होते है। प्रभावित उपयोगकर्ताओं की वास्तविक संख्या भिन्न हो सकती है।
कुछ फेसबुक और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं ने ‘X’ पर पोस्ट किया कि उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ तकनीकि गड़बड़ी आ गई है। मेटा इसे जल्द से जल्द ठीक करे। इस साल की शुरुआत में भी एक तकनीकी समस्या के कारण आउटेज हुआ था, जिसने दो घंटे से ज्यादा समय तक दुनिया भर में लाखों फेसबुक और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया था। अक्तूबर में भी इन प्लेटफार्मों में आउटेज की समस्या आई थी, लेकिन एक घंटे के भीतर ही सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं।

