Gold Silver

इंजीनियर द्वारा सुसाइड प्रकरण में सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, लोगों ने कहा- कानून में होना चाहिए संशोधन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पत्नी और ससुराल वालों की प्रताडऩा व कानूनी लड़ाई से परेशान इंजीनियर द्वारा सुसाइड करने का मामला पूरे देश में आग की तरह फैल गया। सोशल मीडिया पर इस केस को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने इस केस को जानकर अधिकांश प्रतिक्रियाओं में यह बोला है कि दहेज प्रताडऩा के कानून में केन्द्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिलकर संशोधन या सरलीकरण किया जाना चाहिए, ताकि इस तरह लोगों को मरने पर मजबूर नहीं होना पड़े। लोगों का कहना है कि एक समय था, जब इस प्रकार के केस वास्तव में सही आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। घरेलू प्रताडऩा की धारा को पति से बदला लेने का हथियार बनने लगी है, इस बात को सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक मतभेदों से उत्पन्न घरेलू विवादों में पति और उसके घर वालों को आईपीसी धारा 498ए में फंसाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता जताई है। यही चिंता अब इंजीनियर केस को जानकर आम-आदमी जता रहा है, जिसके लिए लोग खुलकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस कानून में इस प्रकार संशोधन होना चाहिए कि जो सही प्रकरण है उसमें कार्रवाई हो और जो केस बदला लेने या फिर किसी व्यक्ति की छवि को धूमिल करने या फिर परेशान करने के इरादे से किसी महिला द्वारा कोर्ट तथा पुलिस थाने की शरण ली जाती है, तो उसमें कार्रवाई भी उस हिसाब से होनी चाहिए, ताकि इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह किसी को सुसाइड करने पर मजबूर नहीं होना पड़े।

अतुल का केस तो सामने आ गया, ऐसे अनेक केस जो सामने ही नहीं पाते

लोगों का कहना है कि इंजीनियर अतुल सुभाष का मामला तो सबके सामने आ गया, उसने अपनी आपबीती एक वीडियो के जरिए बता दी, लेकिन देशभर में हर रोज ऐसे अनेक केस होते है जो लोगों के सामने ही नहीं आते। पीडि़त लोग चुपचाप जीवनलीला समाप्त कर जाते है। कई लोग परिवार की ईज्जत का ख्याल रखते हुए अंदर ही अंदर गुटते हुए सहन कर लेते है और प्रताडऩा को झेलते रहते है। थानों व कचहरी के चक्कर लगाते-लगाते कंगाल हो जाते है। केवल महिला का पति ही नहीं, बल्कि परिवार व रिश्तेदार भी इसके चपेट में आ जाते है, जिनका नाम के साथ-साथ काम खराब होता है।

AI इंजीनियर की खुदकुशी, पत्नी-सास समेत 4 पर FIR

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में चार लोगों पर FIR दर्ज की गई है। FIR में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया का नाम है।अतुल के भाई बिकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। इसी के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 3(5) (जब दो या ज्यादा लोग शामिल हों तो सामूहिक जिम्मेदारी बनती है) का केस दर्ज किया है। अतुल ने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई। अतुल ने ये भी मांग की थी कि अगर उन्हें प्रताड़ित करने वाले बरी हो जाएं तो अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा दी जाएं।

Join Whatsapp 26