[t4b-ticker]

घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम की रुह कांप गई

बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे गांव वाले शर्मसार हो गये जिसने भी सुना उसकी रुह कांपी उठी। जानकारी के अनुसार पूगल के डेलीतलाई में रहने वाली एक महिला ने पूगल थाने में मामला दर्ज करवाया है कि तेनराजसिंह पुत्र पांचराजसिंह रात्रि के समय मौका पाकर मेरे घर में घुस गया और मेरे साथ जबदरस्ती करने लगा तो मेरे मुंह पर कपड़ा रख दिया जिससे मै चिल्ला नहीं सकी और उसने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। मेरे लाख कोशिश व मना करने के बाद भी वो नहीं माना उस पर हवस का भूत सवार था और उसने मेरे साथ ऐसा घिनौना काम किया। पुलिस ने बताया कि युवक पूगल के शिवनगर का रहने वाला है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर धारा 376 व 458 के तहत मामला दर्ज जांच महावीर प्रसाद को दी गई है।

Join Whatsapp