50 फिसदी से ज्यादा शिक्षक समायोजन से असंतुष्ट, परिवेदनाओं का लगा अंबार

50 फिसदी से ज्यादा शिक्षक समायोजन से असंतुष्ट, परिवेदनाओं का लगा अंबार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा विभाग में जरूरत से ज्यादा यानी अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर शिक्षक गड़बड़ी होने का आरोप लगा रहे है। वहीं, जिन शिक्षकों को समायोजन किया गया, उनमें 50 फीसदी से ज्यादा इस समायोजन से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने समायोजित हुए शिक्षकों को परिवेदना का अवसर दिया तो आधे से ज्यादा शिक्षकों ने स्वयं के साथ गलत होने का आवेदन कर दिया। शिक्षा निदेशक के आदेश के मुताबिक गुरुवार तक समायोजित शिक्षक परिवेदना दे सकते हैं। बुधवार तक बीकानेर में सेकेंडरी लेवल के स्कूल में करीब 600 टीचर्स को समायोजित किया गया था, जिसमें करीब 300 टीचर्स अब तक परिवेदना देकर अपने आदेश में संशोधन का आग्रह कर चुका है। वहीं एलीमेंट्री के प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल में डेढ़ सौ टीचर्स को समायोजित किया गया था। इनमें करीब सत्तर टीचर अपने आदेश के खिलाफ परिवेदना दे सकते हैं। विभाग के अनुसार कोई भी टीचर अपने समायोजन आदेश के खिलाफ ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। दरअसल, शिक्षा निदेशक ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है। ऑफ लाइन भी आवेदन किया जा सकता है। दरअसल, कोई शिक्षा अधिकारी ये नहीं कह सकेंगे कि उन्हें समायोजन के बाद परिवेदना नहीं मिली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |