Gold Silver

सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, 52 हजार 400 से ज्यादा पदों निकली वैकेंसी

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने फोर्थ क्लास के 52 हजार 453 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के दसवीं पास उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि 52 हजार 400 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी के लिए अगले साल 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जो 19 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म करेक्शन का वक्त दिया जाएगा। वहीं सितंबर में कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 600 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 400 रुपए।
  • समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 400 रुपए।

ऐसे करें अप्लाई

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने SSO Portal ओपन होगा।
  • इसके अंदर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है, अगर आपके पास नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • इसके अंदर आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • संपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Join Whatsapp 26