
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने भेंट की स्वास्थ्यकर्मियों के लिये सुरक्षा किट





बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरुण व्यास के नेतृत्व में इस विपदा में कोरोना के कर्मवीर स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिये आवश्यक किट के अंतर्गत उपयोग में आने वाली वस्तुओं मैं से प्रमुख पीपीई किट 20 नग, फेश शील्ड 20 नग व 50 सेनेटाइजर बोतल एंव 200 मास्क राजकीय जिला अस्पताल मे अधीक्षक डॉ बी. एल. हटिला को भेंट किये। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने कहा कि विपदा के समय में मुख्यमंत्री गहलोत ने जन्मदिन ना मनाने का आह्वान किया है। उसी को ध्यान मे रखते हुए राजस्थान युवा कांग्रेस ने कोरोना के योद्धा हमारे स्वास्थ्यकर्मियों हेतु आवश्यक सामग्री भेंट करने के साथ गायों को गुड़ व चारा भी खिलाया एंव ईश्वर से सीएम के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना के साथ पूरा देश इस विपदा पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त करने की भी ईश्वर से प्रार्थना करते है। इस अवसर पर डॉ जसविंदर सिंह गिल,डॉ विजयलक्ष्मी व्यास,डॉ गुलाब खत्री,रेडियोग्राफर अधीक्षक राजेश्वर बिस्सा सहित चिकित्साकर्मी इलियास, सुशील मोयल,वसीम व पार्षद प्रफुल हटिला युवा कांग्रेस के गुलशन शर्मा, विवेक पुरोहित, मुरली किराडू, नरनारायण स्वामी आदि उपस्थित रहे।

