Gold Silver

बीकानेर के हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टा को राजपासा एक्ट के तहत किया निरुद्ध

 बीकानेर के हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टा को राजपासा एक्ट के तहत किया निरुद्ध

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (राजपासा एक्ट), 2006 के तहत हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टा को निरुद्ध किया है। यह बीकानेर पुलिस की इस एक्ट के तहत तीसरी बड़ी कार्रवाई है। सलमान भुट्टा, जो सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों का बास का निवासी और पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है, के खिलाफ गंभीर अपराधों के कुल 29 मामले दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट और फिरौती जैसे अपराध शामिल हैं। एटीएस और एसओजी द्वारा भी उसे हार्डकोर अपराधी के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने उसके विरुद्ध राजपासा एक्ट की धारा 3 के तहत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा पेश किया, जिसके बाद उसे निरुद्ध करने के आदेश जारी हुए। इसके बाद पुलिस ने सलमान भुट्टा को गिरफ्तार कर केंद्रीय कारागार में भेज दिया।

Join Whatsapp 26