Gold Silver

मुख्यमंत्री भजनलाल को बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने दे डाली नसीहत, देखे खबर

मुख्यमंत्री भजनलाल को बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने दे डाली नसीहत, देखे खबर

खुलासा न्यूज़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जताई है। साथ ही, नसीहत भी दे डाली है। कहा है- मेरा आपसे निवदेन है कि अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो। शो से पहले ही चले जाया करो। मुझे मालूम है कि आप लोग महान लोग हैं। आप बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शो में बैठकर अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए। आपको पहले ही चले जाना चाहिए।

रामबाग होटल में सोनू निगम का कॉन्सर्ट था
सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत जयपुर के रामबाग होटल में सोनू निगम का कॉन्सर्ट था। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में छोड़कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निकल गए। उनके निकलने के बाद बाकी मंत्री और अन्य डेलिगेट्स भी निकल गए। भजनलाल शर्मा के इस रवैये पर सोनू निगम ने राजनेताओं पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार देर रात सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर एक आर्टिस्ट की पीड़ा को शेयर किया है।

बॉलीवुड सिंगर बोले- राइजिंग राजस्थान के तहत कार्यक्रम था
सोनू निगम ने कहा- अभी जयपुर में मैंने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक कॉन्सर्ट किया है। यहां बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा। इसमें बहुत सारे नामी लोग मौजूद रहे। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए डेलिगेट्स यहां मौजूद रहे। ये लोग राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, यूथ मिनिस्टर, स्पोट्‌र्स मिनिस्टर बहुत सारे लोग थे। अंधेरे की वजह से मैं बहुत सारे लोगों को देख भी नहीं पाया। शो के बीच में मैंने देखा कि मुख्यमंत्री और कई मंत्री उठकर चले गए। उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे, वह भी चले गए।

आपको जाना ही है तो आया ही मत करो
मेरा यह निवेदन सारे पॉलिटिशियन से है कि आप ही अगर अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे? वह भी क्या सोचते होंगे? मैंने कई देशों में कॉन्सर्ट किया है। ऐसा कुछ वहां नहीं देखा। अमेरिका में कोई परफॉर्मेंस कर रहा है। वहां का कोई प्रेसिडेंट बैठा हो तो वह उठकर नहीं जाएगा। अगर जाएगा तो वह बोलकर जाएगा। मेरा निवेदन है कि अगर आपको जाना ही है तो आया ही मत करो। शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के बीच में उठकर चले जाना, यह बड़ी नाकद्रदानी है। यह सरस्वती का अपमान है।

ऐसे शोज सोनू आपको नहीं करने चाहिए
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने कहा- ऐसा मैंने नोटिस नहीं किया है, जब आप लोग (सीएम और मंत्री) गए तो मुझे बहुत सारे लोगों के मैसेज आए कि ऐसे शोज सोनू आपको नहीं करने चाहिए। पॉलिटिशियन के लिए आपको परफॉर्म नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर वही उठकर चले जाएंगे तो आर्ट की कद्र कहां होगी। मेरा आपसे निवेदन है कि आपको जाना ही हो तो परफॉर्मेंस के पहले ही चले जाएं। आप बैठा ही न करें।

 

Join Whatsapp 26