बोरवेल में 5 साल का आर्यन, 100 फीट दूर मशीनें, 17 घंटे से चल रहा रेस्क्यू

बोरवेल में 5 साल का आर्यन, 100 फीट दूर मशीनें, 17 घंटे से चल रहा रेस्क्यू

बोरवेल में 5 साल का आर्यन, 100 फीट दूर मशीनें, 17 घंटे से चल रहा रेस्क्यू

दौसा। राजस्थान में बोरवेल में बच्चों के गिरने का सिलसिला जारी है। सोमवार को दौसा जिले में करीब 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम का अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है। करीब 17 घंटे से बोरवेल के आसपास 7 जेसीबी और 3 एलएनटी मशीनें खुदाई में लगी हैं। जिले के कालीखाड़ गांव में चल रहे इस ऑपरेशन में जयपुर से एसडीआरएफ, अजमेर से पहुंची एनडीआरएफ की टीमों के साथ दूसरे एक्सपर्ट भी मौके पर हैं। सोमवार शाम करीब 4 बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन में टीमों को दो सफलता हाथ लगी हैं। इनमें एक, बच्चे की मूवमेंट कैमरे पर देख पाने में वे सफल रही हैं। दूसरा, बच्चे ने रस्सी पकड़ने की भी कोशिश की है। एनडीआरएफ देसी जुगाड़ से भी बच्चे को निकालने में जुटी है। दरअसल, 5 साल का आर्यन अपनी मां के सामने ही घर से करीब 100 फीट दूर बोरवेल में गिर गया था। ये बोरवेल परिवार ने करीब 3 साल पहले खुदवाया था, लेकिन काम नहीं आ रहा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |