
राज परिवार संपत्ति विवाद: मौका कमिश्नर करेंगे निरीक्षण, सहयोग नहीं किया तो पुलिस बुलाकर होगा निरीक्षण






राज परिवार संपत्ति विवाद: मौका कमिश्नर करेंगे निरीक्षण, सहयोग नहीं किया तो पुलिस बुलाकर होगा निरीक्षण
बीकानेर। राज परिवार संपत्ति विवाद में मौका कमिश्नर मंगलवार को लालगढ़ पैलेस पहुंचकर निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे। अगर मौका निरीक्षण में रुकावट डाली गई या असहयोग रहा तो पुलिस इमदाद लेकर निरीक्षण किया जाएगा। जिला न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अतुल कुमार सक्सेना ने राज परिवार की संपत्ति के विवाद में नियुक्त मौका कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा को आदेश दिए हैं कि वे 10 दिसंबर को दिन में 12 बजे लालगढ़ पैलेस में जाकर निरीक्षण करें और विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगामी तारीख पेशी पर कोर्ट में पेश करें।
इस दौरान किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है या असहयोगात्मक रवैया अपनाया जाता है तो मौका कमिश्नर अविलंब कोर्ट में प्रार्थना-पत्र पेश करें जिस पर पुलिस इमदाद दिए जाने का आदेश जारी किया जाएगा। इससे पहले राज परिवार की सदस्य और विधायक सिद्धि कुमारी के वकील त्रिभुवन शंकर भोजक ने कोर्ट की ओर से जारी कारण बताओं नोटिस के विस्तृत स्पष्टीकरण के लिए समय मांगा है। कोर्ट ने न्याय हित में अवसर देते हुए 19 दिसंबर तक या उससे पूर्व आवश्यक रूप से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।


