चालक-परिचालक सदिग्ध,किया आइसोलेट





बीकानेर। कृषि उपज मंडी में नागपुर से आये एक ट्रक में कोरोना संदिग्ध चालक-परिचालक समेत तीन जनों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चिकित्सीय टीम ने तीनों को एतिहात के तौर पर आइसोलेन वार्ड में भेज दिया और जांच के लिये सैंपल भिजवा दिये है,जिनकी रिपोर्ट रविवार सुबह तक आने की संभावना है। बताया जाता है कि नागपुर से आया यह ट्रक बिना सेनेटाइज ही अनाज मंडी तक पहुंच गया,इसके अलावा ट्रक चालक परिचालक समेत तीन जनों की पुख्ता तौर स्क्रिनिंग भी नहीं हुई थी। यह मामला सामने आने के बाद अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड में आ गया है। इस बीच जानकारी में मिली है कि कोरोना मुक्त हुए बीकानेर जिले में बाहरी प्रांतों से आ रहे माल वाहक वाहन संक्रमण के खतरें का सबब बन सकते है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान देश के अलग अलग प्रांतो से शहर में माल वाहकों का बगैर सैनेटाइज हुए प्रवेश हो रहा है। घंटों तक यह मालवाहक शहर के ंप्रमुख जगहों पर खड़े देखे जा सकते हैं। पूगल रोड़ सब्जी मंडी में बाहर से आ रहे फल और सब्जियों के वाहन बिना सैनेटाइज ही पहुंच रहे है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पानी फिर सकता है। एक पखवाड़ा पहले मालवाहकों को शहर के बाहर खड़े रखे जाने के आदेश हुए थे। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर अपनाई गई प्रक्रिया में यह शामिल था कि बाहर से आने वाले माल वाहकों के कर्मचारियों को शहर से बाहर रोक दिया जाएगा और नाकों से व्यापारी अपना माल स्थानीय साधनों से बुलाएंगे। लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों ने निर्देश तो जारी किए पर अमल नहीं करवाया गया। परिणामस्वरूप माल भरकर ट्रक ट्रॉेला शहर में आ रहे हैं और इनसे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। शहर में आने वाले सबसे अधिक ट्रक वगैरहा संक्रमित शहरों से माल लेकर आ रहे हैं। जिले में शनिवार को ८६ जनों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जिले में शनिवार सुबह के बैच में 86 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीते 19 अप्रेल से अब तक बीकानेर में एक भी सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई है। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी आश्वस्त है कि बीकानेर में कोरोना का संक्रमण का पत्ता साफ हो गया है। जानकारी में रहे कि वैश्विक महामारी बने कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩा ही बचाव का सबसे बड़ा तरीका है,इसके लिये बीकानेर के प्रशासन,पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर ऐसी चक्रव्यूह रचा कि कोरोना का संक्रमण शहर के दो इलाकों तक ही सिमट कर रह गया और उसके संक्रमण की चैन भी टूट गई। इससे कोरोना यहां सामुदायिक संक्रमण में तब्दील नहीं हो पाया। सीएमएचओं ने फिर दोहराया है कि बीकानेर में अब कोरोना संक्रमण का जाल पूरी तरह टूट चुका है लेकिन अब सबसे ज्यादा खतरा बाहर से आने वाले लोगों के कारण उत्पन्न हो सकता है, लिहाजा हम ऐसे लोगों की पहचान करके उनकी स्क्रीनिंग करने का काम कर रहे हैं। नागौर का संक्रमण किसी तरह बीकानेर तक नहीं पहुंच जाये, इसके लिये प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर पुख्ता बंदोबश्त करने शुरू कर दिये हैं। बहरहाल, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये सर्वे का कार्य लगातार चल रहा है।
कोरेना वायरस का प्रभाव अब बीकानेर में कम होता जा रहा है। जिसके चलते प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है। विगत एक सप्ताह से कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। शनिवार दोपहर के बाद अब देर रात आई रिपोर्ट भी नेगेटिव रही। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सुबह 86 और देर रात 79 रिपोर्ट नेगेटिव आई।

