Gold Silver

मौसम विभाग की शीतलहर को लेकर इन जिलों को किया अलर्ट

मौसम विभाग की शीतलहर को लेकर इन जिलों को किया अलर्ट
जयपुर। उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और तेज होती हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है। 9 से 11 दिसंबर तक प्रदेश में शीतलहर (कोल्ड वेव) चलने की चेतावनी जारी की गई है। 11 दिसंबर को सबसे ज्यादा 5 जिलों में ठंड (कोल्ड वेव) का असर रहेगा। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सीकर, हनुमानगढ़, चूरू में रात का पारा गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।
सभी शहरों का पारा 30 डिग्री से नीचे
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने रविवार (आज) गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में बादल छाने की संभावना जताई है। शनिवार को राजस्थान के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां पहली बार पारा सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ।
राजस्थान में शनिवार को 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। इसमें राजधानी जयपुर भी शामिल है। यहां पहली बार पारा सिंगल डिजिट (10 डिग्री से नीचे) 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में बीती रात हल्की सर्द हवा भी चली। दिन में आसमान साफ रहा। यहां अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया।
जयपुर के अलावा कल (शनिवार) अजमेर का न्यूनतम तापमान 8.8, अलवर का 6.6, पिलानी का 6.3, सीकर का 5, बाड़मेर का 13.7, जैसलमेर का 10.2, बीकानेर का 12.2, चूरू का 5.6, गंगानगर का 8 और हनुमानगढ़ का 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शेखावाटी बेल्ट में पारा 5 डिग्री सेल्सियस आने के कारण यहां ठिठुरन बढ़ गई। यह इस सीजन का सबसे कम तापमान है।
दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे
राज्य में कल सभी शहरों का मौसम बिल्कुल साफ रहा और तेज धूप रही। सर्द हवाओं के कारण कई शहरों में दिन में भी सर्दी तेज रही। हनुमानगढ़, सिरोही में पारा 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। सबसे अधिक तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। बीकानेर में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 28, जालोर में 28.8, जोधपुर 28.4, चित्तौडग़ढ़ 28.6 और कोटा में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने कल (सोमवार) से राजस्थान में शीत लहर (कोल्ड वेव) चलने का अलर्ट जारी किया है। इसका प्रभाव राजस्थान उत्तरी और पूर्वी जिलों में रहेगा। शेखावाटी के एरिया में 9-10 दिसंबर से तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है।

Join Whatsapp 26