Gold Silver

अचानक पीहर आई विवाहिता हुई लापता, परिजन पहुंचे थाने

अचानक पीहर आई विवाहिता हुई लापता, परिजन पहुंचे थाने
बीकानेर। नोखा उपखंड क्षेत्र से एक विवाहिता के अचानक लापता होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय विवाहिता अपने ससुराल से पीहर आई हुई थी और अचानक घर से गायब हो गई। इस मामले में सरपंच सहित एक प्रतिनिधि मंडल ने नोखा थाने के एसएचओ अमित स्वामी से मुलाकात कर विवाहिता को शीघ्र दस्तयाब करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि विवाहिता के गायब होने के बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। परिवार ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला गौरतलब है कि विवाहिता घर से जाते समय करीब दो लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात भी अपने साथ लेकर गई है। इस घटना के बाद से परिवार और स्थानीय समुदाय में चिंता का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विवाहिता की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एसएचओ अमित
स्वामी ने भरोसा दिलाया है कि मामले को प्राथमिकता से देखा जाएगा।

Join Whatsapp 26