
इस थाना इलाके में बनी दुकानों का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टला







इस थाना इलाके में बनी दुकानों का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टला
बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना इलाके के फोर्ट स्कूल के आगे बनी दुकानों पर लगा छज्जा अचानक गिर गया यह तो गनीमत रही कि घटना के समय मौके पर कोई था नहीं अन्यथा कोई बड़ा हादसा घटित हो जाता। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि दुकानें के आगे बने छज्जे पहले संभागीय आयुक्त ने हटवा दिये थे लेकिन उनके जाने के बाद वापस छज्जे बना दिये कुछ छज्जे तो जर्जर अवस्था में होने के कारण हर समय गिरने की संभावना रहती है।


