
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई






कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई
खुलासा न्यूज़ । भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय मे परिनिर्वाण और संविधान दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा के नेतृत्व में उनकी पुण्यतिथि मनाई गई।
पूर्व प्रधान गोदारा ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए उनका योगदान अमूल्य है। डॉ. अंबेडकर का मानवीय योगदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक समरसता और समानता की जो नींव रखी, वह हर नागरिक के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर क्रय विक्रय सहकारी समिति चेयरमैन मूलाराम कलकल राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश गोदारा श्रवणराम गोदारा पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल कांग्रेस के युवा नेता सद्दाम कुरेशी शंकर नाथ गौड़ हेतराम गोदारा गोपालराम कुलडिया शिक्षक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम ज्याणी एडवोकेट लालखां महबूब खां पड़िहार मुखराम गोदारा मीडिया प्रभारी हंसराज थोरी सहित पार्टी कार्यकरर्ताओ ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।


